Video Kalash
दोस्तों आपको तो पता ही है कि, अप्सराओं तथा तपस्वीयों के बीच विवाद सृष्टि के आरंभ से ही चला आ रहा है,
जब भी कोई मुनि तप करने बैठता था, तो अप्सराऐं उनके तप को भंग करने के लिए वहां प्रकट हो जाती है, जिसमें कई बार इसमें मुनियों की विजय होती थी, तो कई बार अप्सराओं की,
वैसा ही कुछ द्वंद आज की कथा में भी हुआ, हालांकि ये सब कुछ ऋषि कण्डु और प्रमलोचा के प्रसंग की तरह 907 सालों तक तो नहीं चला, किंतु हां, इस घटना से कुछ नये कीर्तीमान अवश्य ही स्थापित हो गये,
तो चलिये एक बार विस्तार से प्रकाश डालते है कि, दशकों तक कोई विषयभोग करता है, तो उसके क्या परिणाम हो सकते है?
नमस्कार और एक बार फिर स्वागत है आप सभी का आपके अपने वीडियों कलश युट्यूब चैनल पर।
Follow us on: Facebook: https://www.facebook.com/videokalashtube
source