Blog

Latest News
नर्क की यात्रा करके लौटे लोगो की पहचान के 9 बिंदू

नर्क की यात्रा करके लौटे लोगो की पहचान के 9 बिंदू



Video Kalash

दोस्तों वेदों का कहना है कि, इस भौतिक संसार में निहित प्रत्येक जीव का जन्म एक ही दिव्य ज्योति से हुआ, इस दिव्य ज्योति को परमात्मा कहा जाता है।

साथ ही साथ हम सभी का उद्देश्य भी एक ही है कि, हमें किसी प्रकार से जीवन-मरण की इस यात्रा का पूरा करके, उसी परमात्मा में मिल जाना है, जहां से कभी हमारा जन्म हुआ था।

इसीलिये बहुत से लोग अपनी यात्रा पूरी कर परमात्मा में विलीन हो जाते है, जबकि वहीं कुछ लोग ऐसे भी है, जो बार-बार इस धरती पर इस भाव के जन्म तो ले लेते है कि, इस बार तो वे अपनी भूल सुधार कर परमात्मा में विलीन हो जाऐंगे, किंतु हर बार नर्क भोगने के बाद भी ये लोग जन्म लेकर पुनः उसी भूल को दोहराने लगते है, जिस भूल को सुधारने के लिए, ये धरती पर जन्म लेकर आये थे।

वैसे मार्कण्डेय पुराण में ऐसे लोगो की पहचान के संदर्भ में 9 बातें लिखी बताई गई है, जिन्हें जानकर कोई भी पता कर सकता है कि, उक्त व्यक्ति नर्क भोगकर अपनी भूल सुधारने के लिए इस धरती पर आया था।

तो आइये एक बार विस्तार से प्रकाश डालते है मार्कण्डेय पुराण के इन 9 बिंदुओं पर,

नमस्कार और एक बार फिर स्वागत है, आप सभी का आपके अपने वीडियो कलश यूट्यूब चैनल पर।

Follow us on:
Facebook: https://www.facebook.com/videokalashtube

source

thegreenbunk

View all posts by thegreenbunk

Shades Of Life

Related Posts

Leave a Reply